हाथरस, मई 30 -- खबर का असर: फोटो:38-नगर पालिका परिषद द्वारा गुरुवार को शहर के आगरा रोड स्थित सीएमओ कार्यालय के बाहर से उठवाई गई सिल्ट। फोटो:39-नगर पालिका परिषद द्वारा गुरुवार को शहर के आगरा रोड स्थित सीएमओ कार्यालय के बाहर से उठवाई गई सिल्ट। आखिकरकार आगरा रोड से नगर पालिका ने उठवाई सिल्ट आगरा रोड पर नाला सफाई के बाद कई दिनों से पड़ी हुई थी सिल्ट। सिल्ट नहीं उठवाए जाने को लेकर मंगलवार को हिन्दुस्तान ने प्रकाशित की थी खबर। हाथरस। कई दिनों से नाले से निकली सिल्ट के सड़क पर पड़े होने की वजह से शहर के तालाब चौराहा आगरा रोड के दुकान व स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। हिन्दुस्तान द्वारा मंगलवार के अंक में सिल्ट की वजह से हो रही परेशानी को लेकर खबर प्रकाशित की थी। खबर छपने के बाद नगर पालिका प्रशासन हरकत में आ गया। गुरुवार को जे...