जयपुर, नवम्बर 13 -- राजस्थान के सीकर ज़िले के श्रीमाधोपुर से ऐसा मामला सामने आया है यहां एक 18 वर्षीय युवक मेघराज पटवा के नाम से 7 वोटर आईडी कार्ड जारी कर दिए गए। सबसे हैरानी की बात यह है कि सभी कार्ड पर अलग-अलग EPIC नंबर हैं, यानी चुनाव आयोग की नज़र में ये सातों वोटर अलग-अलग व्यक्ति हैं! अब कांग्रेस ने इस पूरे मामले को वोट चोरी की साजिश बताते हुए बीजेपी और चुनाव आयोग दोनों पर सिस्टम हाईजैक करने का आरोप लगा दिया है। वहीं आयोग ने जांच के बाद गलती स्वीकार करते हुए अपने ही अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी है। खटीक मोहल्ला, श्रीमाधोपुर के भोमाराम पटवा के घर 12 अक्टूबर की सुबह डाक पार्सल आया। लिफाफा खोला तो घरवालों के होश उड़ गए-अंदर एक नहीं, पूरे 7 वोटर आईडी कार्ड! सभी पर बेटे मेघराज पटवा (18) का नाम, जन्मतिथि और पता एक ही था। फर्...