जयपुर, अगस्त 28 -- राजस्थान की सियासत में इस वक्त कामां से बीजेपी विधायक नौक्षम चौधरी का बयान आग में घी का काम कर रहा है। उन्होंने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम पर सवाल उठाते हुए तंज कसा कि आखिर नगर में कांग्रेसी प्रधान को क्यों नहीं हटाया जा रहा। नौक्षम ने खुले मंच से कहा- "आप सरकार में मंत्री हैं। कोई प्रधान ऐसे नहीं हटता। आपको भी इन्क्वायरी करवानी चाहिए। आप भी ऐसा कीजिए। अपने समाज के बीजेपी समर्थित कार्यकर्ता को प्रधान बनाइए। ताकि हम भी कह सकें कि कांग्रेस के बनाए हुए प्रधान को हटाकर बीजेपी का प्रधान बना दिया है।" नौक्षम यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने और बड़ा बयान देते हुए कहा- "भरतपुर लोकसभा में जितने भी बीजेपी के विधायक हैं, उन्होंने अपनी विधानसभा में कांग्रेस के प्रधान हटाए हैं और बीजेपी समर्थित प्रधानों को बैठाया है। आप भी अपने समाज ...