मऊ, अप्रैल 24 -- दोहरीघाट (मऊ)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में कस्बे में बुधवार की देर शाम दोहरीघाट जन जागरण मंच के तत्वावधान में लोगों ने मशाल जुलूस निकालकर आक्रोश जताया। सभी ने एक स्वर में केंद्र सरकार से आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान मृतकों की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी गई। दोहरीघाट कस्बे में कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की निर्मम हत्या भारी आक्रोश है। बुधवार की देर शाम दोहरीघाट जन जागरण मंच ने मशाल जुलूस निकालकर आक्रोश प्रकट किया। मशाल आक्रोश जुलूस रामघाट से निकाली गई। यह जुलूस यहां से सदर बाजार, खटीक टोला, पुलिस चौकी, सब्जी मंडी, रोडवेज, ब्लॉक मुख्यालय से होते हुए आजमगढ़ रोड, मुक्तिधाम रोड से पुनः रामघाट पर आकर समाप्त हुआ। मशाल जुलूस के दौरान आतंकियों पर कठोर...