मथुरा, नवम्बर 28 -- वृंदावन। शराब ठेकों को जबरन बंद कराने के मामले में जेल गये दक्ष चौधरी और उनके साथियों को समर्थन मिलना शुरू हो गया है। धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री के बाद जगद्गुरु परमहंस और कन्हैया मित्तल ने समर्थन देते हुए वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि उनका इरादा सही है, लेकिन तरीका गलत हो सकता है। देश में संविधान है, उसके अनुसार काम होना चाहिए। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में भजन गायक कन्हैया मित्तल कहते दिख रहे हैं कि दक्ष चौधरी ने आक्रोश में आकर ऐसा किया। हम भी चाहते हैं कि मंदिरों के पास से मीट और शराब की दुकानों पर जाकर आक्रोश दिखाएं और हटाएं, लेकिन देश संविधान से चलता है और उससे बढ़कर कुछ नहीं है। हम सबका फ़र्ज बनता है कि हम सनातनियों के लिये आवाज उठायें उनका साथ दें...