पूर्णिया, सितम्बर 7 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर आगामी आठ सितम्बर को पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर सेविका-सहायिका एकदिवसीय आक्रोश दिवस मनाएंगी। जिसमें इस आक्रोश दिवस में पूर्णिया जिले सहित पूरे बिहार की सेविका-सहायिका शामिल हो रही है। जिलाध्यक्ष अंजू सिंह कुशवाहा एवं जिला महासचिव सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं की उपेक्षा और सौतेले व्यवहार के खिलाफ यह कदम उठाया गया है। उनका कहना है कि अब तक अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि में वृद्धि नहीं हुई। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद ग्रेच्युटी लागू नहीं की गई। एफआरएस जैसी योजनाएं बिना पर्याप्त संसाधन जबरन लागू की जा रही हैं। वहीं हड़ताल अवधि को सेवा निरंतरता में शामिल नहीं किया जा रहा है। सेविका से महिला...