चतरा, जून 26 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के ढोलिया गांव के जाने माने संवेदक सह बड़े व्यवसाय सुबोध सिंह के मौत के बाद पूरे क्षेत्र में गम का लहर दौड़ पड़ा है। जमशेदपुर के एक होटल में सन्देहहस्पद स्थिति में हुए मौत घटना के बाद गुरुवार को सुबोध सिंह का अंतिम संस्कार ढोलिया गांव स्थित उनके पैतृक घर पर किया गया। उनके अंतिम संस्कार में मानो पूरा चतरा जिला समा गया है। अंतिम संस्कार में सांसद कालीचरण सिंह, विधायक जनार्दन पासवान, पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता के अलावा जिले के कई बड़े व्यवसाय जनप्रतिनिधि सहित क्षेत्र के हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। उनके अंतिम संस्कार में शामिल लोगों में आक्रोश और गम देखने को मिला। सुबोध सिंह की मौत को लोग एक साजिश बता रहे हैं। जिसे लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला। वहीं उनकी मौत और परिजनों के करूण च...