घाटशिला, अगस्त 21 -- जादूगोड़ा। संवाददाता भले ही झारखंड सरकार योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचने का दावा सरकार कर रही है, लेकिन सच्चाई इससे उलट है। गरीबों का निवाला आज भी लाभ देने वाले ही डकार जा रहे हैं। जिनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। मामला पोटका प्रखंड के मानपुर गांव का है, यहां के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि तीन महीने से उन्हें राशन नहीं मिला है। इस संबंध में ग्रामीणों ने गांव में ही प्रदर्शन किया है और राशन डीलर मकर महली को बदलने की मांग की। इस बाबत ग्रामीण मुखेंन मार्डी, राम खंडवाल, रवि रजक, अर्जुन सिंह, हरे कृष्णा सोरेनबलिया हांसदा, सीता मुर्मू, रायमत हांसदा, राधिका खड़वाल, सुकांति मुखी, विनोता पात्रों ने आरोप लगाते हुए बताया कि बीते जनवरी, अप्रैल और अगस्त का राशन अब तक नहीं मिला। जबकि, मात्र जून का राशन ही मिला, ऐसे में कै...