बगहा, अप्रैल 7 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। जंगली जानवरों को रेस्क्यू करने के बाद चिकित्सीय जांच के लिए रखे जाने वाले ऑब्जर्वेशन सेंटर के निर्माण के लिए चिह्नित जमीन पर पहुंची वन विभाग की टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। घटना वाल्मीकिनगर के भेड़िहारी कंपार्ट के पास खाली पड़ी वन विभाग की जमीन पर रविवार की दोपहर की है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों व वन अधिकारियों के समझाने पर ग्रामीण वहां निर्माण कार्य होने देने पर राजी हो गयी। वहीं वन विभाग के टीम में शामिल अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया की निर्माण स्थल के बाहरी परिक्षेत्र में दौड़ लगाने वाले युवाओं को परेशानी नहीं हो इसके लिए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के निर्देश नेशामणि के ने बताया कि जिस जमीन पर वन विभाग की टीम गयी...