गया, जनवरी 13 -- गया जंक्शन के रेल ट्रैक पेट्रोल मैन की ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत पर रेल यूनियन में काफी असंतोष और व्याप्त है। कहा जा रहा है कि रेल प्रशासन द्वारा असुरक्षित ट्रैक संरक्षण नीति के कारण ही पेट्रोलिंग के दौरान अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए रण ओवर (शहीद) हो रहे हैं। ईसीआरईयू के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार पासवान ने इस तरह की हो रही घटना की जांच की मांग उठाते हुए कहा कि कर्मचारियों के जान माल से खेल हो रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले कई महीने से लोकल स्तर पर पूरे जोन में पेट्रोलमैन से 16 से 20 किलो मीटर तक पेट्रोलिंग करवाने को लेकर विरोध कर रहे थे। यह समस्या हमारे यूनियन के संज्ञान में भी आया था जिसको लेकर जोनल स्तर पर प्रधान मुख्य अभियंता पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के समक्ष भी रखा था। पेट्रोलिंग बीट 8-10 ...