अल्मोड़ा, मई 9 -- दूनागिरी क्षेत्र के पशुपालकों ने शुक्रवार को स्थाई पशुधन प्रसार अधिकारी की नियुक्ति को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। पशु चिकित्सालय पहुंचकर धरने पर बैठ नारेबाजी शुरू कर दी। इससे विभाग बैकफुट में आया और तत्काल तैनाती के आदेश जारी कर दिए। 20 किमी दूर से आनंद सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पशु चिकित्सालय पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। कहना था कि दूनागिरी में सबसे ज्यादा दुग्ध उत्पादन व पशुपालक हैं। आठ माह पहले क्षेत्रीय जनता के आंदोलन के बाद यहां पशुधन प्रसार अधिकारी की नियुक्ति हुई थी। लेकिन कुछ दिन पूर्व उन्हें कफड़ा में अटैच कर दिया गया। इससे क्षेत्र के 2000 से ज्यादा पशुओं को कोई भी इलाज नहीं मिल पा रहा है। मजबूर होकर ग्रामीणों को यहां आकर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पशु चिकित्साधिकारी ने...