उन्नाव, नवम्बर 6 -- उन्नाव। अमृत योजना के तहत जल देने के बजाय सड़को की दुर्दशा शुरू कर दी है। नई बनी सड़को को खोदकर ज्यो का त्यों छोड़ा जा रहा। गुरुवार को मोती नगर, कल्याणी के सभासदों ने इस पर ईओ से नाराजगी जताते हुए पत्र सौंपा है। कहां की यदि बर्बाद की गई सड़को का निर्माण न हुआ तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। धरने की भी चेतावनी सभासदों ने जिम्मेदारो को दी है। शहर के 32 वार्डों के 30,298 घरों में नल से शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए वर्ष 2018 में 264 करोड़ की अमृत योजना मंजूर हुई थी। इस योजना से गंगा के पानी को वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में साफ कर हर घर आपूर्ति करनी है। योजना को 2020 तक पूरा करना था लेकिन बार-बार समय सीमा बढ़ती रही। योजना में जल निगम ने शहर में 175 किलोमीटर भूमिगत पाइप लाइन बिछाई। इसके लिए मुख्य मार्गों से लेकर गली मोहल्लों तक की तीन सै...