बांका, मई 23 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर नगर पंचायत के हड़ताली सफाई कर्मियों का आक्रोश आखिरकार नौवें दिन फूट गया तथा संवेदक द्वारा रखे गए नये सफाईकर्मियों को काम करने से रोक दिया। जिससे गुरुवार को शहर की सफाई नहीं हो सकी तथा जगह-जगह गंदगी के ढेर लग गए। गुरुवार को हड़ताल कर रहे सभी सफाई कर्मी थाना के समीप जुटे तथा नये सफाई कर्मियों को काम करने से रोक रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर सुपरवाइजर राजकुमार वहां पहुंचे तथा उनसे बातचीत शुरू की। उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान ही मजदूरों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसकी जानकारी मिलते ही मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजेश कुमार साहा, वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार साह पप्पू, अशोक साह, संजीव कुमार साह, रेखा देवी, शंकर महतो, तथा अन्य पार्षद प्रतिनिधि वहां पहुंच गए तथा हड़ताल कर रहे लोगों से बात करन...