प्रयागराज, अप्रैल 27 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रयागराज में रविवार को पाकिस्तान का पिंडदान कर दिया गया। दशाश्वमेध घाट पर श्रृंगवेरपुर धाम के जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी शांडिल्य ने पिंडदान करने के बाद कहा कि पाकिस्तान मृत हो चुका है। उसका प्रेत स्वरूप राक्षस किसी को परेशान न करे, इसलिए पिंडदान किया। उन्होंने कहा कि वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन के बाद मृत पाकिस्तान के अवशेषों की अस्थियों का पिंडदान कर गंगा में प्रवाहित किया गया है। इस दौरान त्रिवेणी के तट पर गंगा आरती करके विश्व कल्याण की कामना भी की गई, जिसमें साधु-संतों और तीर्थपुरोहितों के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...