देहरादून, नवम्बर 28 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। चैंबर निर्माण में सहयोग समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे वकील आज घंटाघर पर प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही कोर्ट के बाहर हरिद्वार रोड पर सुबह साढ़े दस बजे से तीन बजे जाम लगाने की प्रक्रिया जारी रहेगी। शुक्रवार को भी वकीलों ने हड़ताल करने के साथ हरिद्वार रोड पर जाम लगाया। देहरादून के नए कोर्ट परिसर में वकीलों को चैंबर निर्माण के लिए जमीन आवंटित की गई है। इसमें चैंबर निर्माण में करोड़ों रुपये का खर्च आ रहा है। चार करोड़ रुपये से अधिक तो एमडीडीए ने डेवलेपमेंट चार्ज मांगा है। निर्माण का खर्च अलग से है। ऐसे में वकील चैंबर निर्माण सरकारी खर्च पर कराने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही खाली हुए पुराने जिला न्यायालय की जमीन भी वकीलों के चैंबर के लिए देने की मांग है। इन मांगों पर पिछले काफी दिनों...