हापुड़, दिसम्बर 11 -- मनमानी कार्यप्रणाली और अपेक्षित व्यवहार न होने से नाराज चल रहे वकीलों ने हंगामा करते हुए तहसीलदार कोर्ट का बहिष्कार कर दिया, जिन्होंने लंबित मामलों के निस्तारण में अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए तहसीलदार का तबादला होने तक कोर्ट में कोई भी कामकाज न करने की घोषणा कर दी। तहसीलदार की कार्यप्रणाली को लेकर काफी दिनों से नाराज चल रहे बार एसोसिएशन गढ़मुक्तेश्वर के वकीलों का आक्रोश गुरुवार को खुलकर सामने आ गया। बार अध्यक्ष चौधरी नरेश गिल की अध्यक्षता और सचिव जितेंद्र भाटी के नेतृत्व में तहसील परिसर में आपात बैठक की गई। जिसमें पूर्व अध्यक्ष सुबोध त्यागी, चौधरी अमरपाल सिंह, चंद्रशेखर शर्मा, सतेंद्र चौधरी, ओमपाल मावी, पूर्व सचिव सुहेल आलम, हिमांशु त्यागी, राजेंद्र चौहान, ठाकुर रोहताश, बबलू भाटी, अंकुर चौहान, अंकित शर्मा, विकास गुप...