समस्तीपुर, जनवरी 1 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी पुल सिंघियाघाट पर गुरुवार देर शाम सड़क दुर्घटना में बेलसंडी डीह निवासी देवकी सिंह का पुत्र निर्भय कुमार सिंह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। रोसड़ा डायल 112 पुलिस टीम द्वारा उसे अनुमंडल अस्पताल रोसड़ा में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इनक्वेस्ट दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। रोसड़ा थाने के चौकीदार और मृतक के परिजन शव लेकर विभूतिपुर थाना परिसर पहुंच गए। वहां का घटनास्थल बताते हुए कागजी प्रक्रिया करने व अंत्यपरीक्षण कराने की मांग करने लगे। मृतक के परिजन कतिपय लोगों द्वारा गले में चाकू गोद हत्या कर दिए जाने का आरोप लगा रहे थे। मृतक के पिता ने बताया कि गुरुवार को वह किसी के साथ बाइक से निकला था। घटना के बाद उक्त व्यक्ति का कोई अता-पता न...