समस्तीपुर, फरवरी 26 -- विभूतिपुर। प्रखंड के खास टभका दक्षिण पंचायत के स्वास्थ्य उप केन्द्र नरवन में सीएचओ व एएनएम की अनुपस्थिति व सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं बाधित रहने के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को तालाबंदी कर दी। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि दिगम्बर चौधरी उर्फ छोटू बाबा के नेतृत्व में की गई तालाबंदी की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई। आश्वासन के बाद तालाबंदी समाप्त कर लोग अपने घर को वापस लौटे। इस संबंध में दिगम्बर चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेन्द्र में सीएचओ और एएनएम की उपस्थिति का कोई ठिकाना नहीं है। जिससे स्थानीय स्तर पर मरीजों को सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था का लाभ नहीं मिल पाता है। कमोवेश हर रोज मरीज लौटते रहे हैं। ऐसी स्थिति में इनके द्वारा शनिवार को तालाबंदी कर दी गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. धीरज कुमार ने बताया कि यहां क...