सहरसा, दिसम्बर 30 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। मंडल कारा सहरसा में रविवार को एक सजायाप्ता कैदी की संदेहास्पद मौत के बाद लालगंज गांव लाश पहुंचते ही लोग आक्रोशित है गये। मृतक सुनील साह के शव पहुंचने को लेकर सोमवार की सुबह से ही बिहरा थाना पुलिस सहित सहरसा पुलिस सजग थी। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर शशि कुमार राणा पुलिस बल के साथ मृतक के घर पहुंचकर लाश का अन्तिम संस्कार करने के लिये लोगों को समझाया लेकिन आक्रोशित लोग डीएम एवं एसपी के आने की मांग कर रहे थे। आक्रोशित लोगों ने बाद में गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर सहरसा-सुपौल मुख्य पथ को तुलसियाही चौक पर शव को लेकर जाम करते हुये प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोग टायर जलाकर एवं हंगामा करते हुये जेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। प्रदर्शनकारी घटना की निष्पक्ष जांच, दोषियों को सजा देने...