बेगुसराय, जून 1 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। चिरंजीवीपुर में पिछले दिनों लीची तोड़ने के आरोप में एक बालक की बेरहमी से हुई पिटाई के मामले में आरोपित की गिरफ्तारी नहीं किए जाने से आक्रोशित लोगों ने रविवार को बछवाड़ा थाने पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण राजेंद्र पासवान, अवधेश कुमार, राधे मालाकार, सुरेश पासवान, सिकंदर महतो, पप्पू मालाकार, पुजारी मालाकार आदि ने बताया कि विगत 23 मई को लीची तोड़ने के आरोप में लीची बगान के मालिक द्वारा एक बालक की बेरहमी से पिटाई की गई थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में लीची बागान मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी किंतु आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी नहीं किए जाने से पीड़ित परिवार असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। आरोपित गांव में रहकर पीड़ित परिवार एवं घटना के गवाहों एवं अन्य ल...