पौड़ी, सितम्बर 15 -- पोखड़ा ब्लॉक के श्रीकोट गांव में गुलदार द्वारा बच्ची को निवाला बनाए जाने के बाद जनप्रतिनिधियों और लोगों में आक्रोश बना हुआ है। आक्रोशित लोगों ने डीएम को ज्ञापन देकर जल्द ही गुलदार को मारने की मांग उठाई है। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने डीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी भी की। चेतावनी दी कि जल्द गुलदार को मारे नहीं जाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। सोमवार को पोखड़ा ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने डीएम से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। इस दौरान आक्रोशित जनप्रतिनिधियों व लोगों ने कहा कि श्रीकोट के आसपास ल्वींटा, चरगाड, चोपड़ा, लियाखाल, सिलेथ, सैडियाखाल आदि घने आबादी वाले गांव है। बताया कि घटना के बाद से क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है। गुलदार की दहशत से ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। लोगों को अपने रोजमर्रा के...