समस्तीपुर, नवम्बर 12 -- विभूतिपुर। देशी शराब बिक्री पर रोक लगाने व देशी शराब बरामद कर धंधेबाजों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने बुधवार की सुबह से ही केराई पुल चौक सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया। बताया जाता है कि केराई वार्ड 6 के एक मजदूर की संदिग्ध स्थिति में मंगलवार को मौत हो गई थी। लोगों के अनुसार कथित तौर पर देशी शराब पीने के बाद उसने आत्महत्या कर ली थी। आनन-फानन में लोग बगैर पोस्टमार्टम कराए ही मृतक का अंतिम संस्कार भी कर दिया। मौत की अगले सुबह गांव के ही आक्रोशित लोगों व मृतक के परिजन शराब बिक्री के अड्डे से देशी शराब इक्ट्ठा कर अंगारघाट- दलसिंहसराय पथ को केराई पुल चौक पर जामकर यातायात ठप कर दिया। सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि यहां देशी शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही हैं और प्रशासन इस पर मौन है। प्रशासन इस ...