कटिहार, मार्च 17 -- कटिहार, एक संवाददाता होली के दिन सदर अस्पताल में जख्मी को इलाज कराने आये कुछ लोगों ने इलाज कराने के क्रम में आक्रोश जताया। इस क्रम में ड्रेसिंग रूम में लोगों को नहीं देखने पर लोग ज्यादा आक्रोशित हो गये और ड्रेसिंग कक्ष के दरवाजा का शीशा फोड़ दिया। घटना की सूचना पर अस्पताल प्रबंधन को दिया गया है। अस्पताल प्रबंधक चंदन कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...