रांची, मई 2 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। गेतलसूद डैम में निर्माणाधीन सौर ऊर्जा प्लांट के लिए ट्रांसमिशन लाइन के लिए टावर निर्माण कार्य को हेसातू के रैयतों ने बंद करा दिया। हेसातू के ग्रामीणों का कहना है कि टॉवर निर्माण आबादी वाले क्षेत्र में किया जा रहा है जबकि आसपास में खाली सरकारी भूखंड है। ग्रामीणों ने पुनः सर्वे कराने की बात कही है। ग्रामीणों और रैयतों का कहना है कंपनी रैयतों से बिना स्वीकृति लिए मनमानी तरीके से टावर निर्माण हेतु गड्ढा खोद रही है। ग्रामीण कमलेश पाहन ने कहा कि जमीन मालिकों से एनओसी लिए बगैर कंपनी काम कर रही है। वन समिति के सचिव शिव नारायण ने कहा कि कंपनी रैयतों की अनदेखी करना बंद करे। सांसद प्रतिनिधि सुजीत कुमार ने कहा कि रैयतों के साथ अन्याय न हो और विकास का कार्य बाधित भी नहीं होना चाहिए। इस विषय पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर...