उन्नाव, मई 20 -- उन्नाव, संवाददाता। सोशल मीडिया पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पर सपा द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से भाजपाई आक्रोशित हैं। सोमवार को भाजपाईयों ने बड़े चौराहे पर सपा मुखिया का पुतला फूं ककर विरोध प्रकट किया। समाजवादी पार्टी के एकाउंट से गत दिनों सोशल मीडिया एक्स पर डिप्टी सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद से ही भाजपाइ लगातार विरोध कर रहे हैं। सोमवार को भाजपा विरोध करते पहुंचे पंकज त्रिपाठी ने कहा समाजवादी पार्टी का कोई चरित्र नहीं। समाजवादी पार्टी ने घटिया राजनीति का परिचय दिया है। इसके लिए सपा मुखिया को माफी मांगनी चाहिए। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष कुश सिंह ने कहा डिप्टी सीएम के माता पिता पर टिप्पणी करते हुए हिंदू समाज को शर्मसार करने का काम सपा ने किया है। इस मौके पर विहिप कार्यकारी अध्यक्ष रघुवंश मणि त्रिवेदी, अभीत चौहान, उ...