मधुबनी, अगस्त 21 -- पंडौल,एक संवाददाता। 11 वीं में पंजीयन नहीं होने से आक्रोशित छात्र व उनके अभिभावकों ने बुधवार को विद्यालय पहुंचकर छह महिला शिक्षक समेत 20 शिक्षकों को कार्यालय के मुख्य द्वार में बंद कर ताला जड़ दिया। सभी शिक्षक करीब छह घंटे से शाम तक बंधक बने हुए है। मामला पंडौल प्रखंड के लक्ष्मीश्वर एकेडमी सरिसब प्लस-2 का है। 11वीं कक्षा के 237 छात्रों का पंजीयन बिहार बोर्ड में नहीं हो सका। नाराज छात्रों और अभिभावकों ने विद्यालय परिसर में जमकर बवाल किया और गुस्साए छात्रों ने शिक्षक को उनके ही कार्यालय में ही बंद कर आगे से ताला जड़ दिया। आक्रोशित छात्रों ने बताया कि उन्होंने विद्यालय द्वारा निर्धारित समय पर पंजीयन शुल्क और सभी कागजात जमा कर दिया था। इसके बावजूद उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ। छात्रों ने आरोप लगाया कि विद्यालय प्रशासन ने फीस क...