चाईबासा, अप्रैल 9 -- चाईबासा। कोल्हान विश्व विद्यालय प्रशासन द्वारा पीजी डिपार्टमेंट के इतिहास विषय के लगभग सौ से अधिक विद्यार्थियों के इंटर्नल मार्क्स में गड़बड़ी किए जाने से आक्रोशित छात्रों,छात्र संघ नेता और कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय का घेराव किया और विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सभी आंदोलनरत छात्र कार्यालय के मुख्य द्वार पर ही प्रतिनिधिमंडल संग धरने पर बैठ गए और विश्वविद्यालय प्रशासन से अविलंब समस्या के लिखित आश्वासन कर समाधान करने की जिद पर अड़ गए। छात्रों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इतिहास विषय में कुल डेढ़ सौ छात्रों में से एक सौ से अधिक विद्यार्थियों को इंटर्नल मार्क्स काफी कम दिया गया और किन्हीं को तो जीरो मार्क्स भी दिया गया जो कि छात्रों के साथ घिनौना मजाक है...