हजारीबाग, अप्रैल 22 -- केरेडारी (हजारीबाग)प्रतिनिधि केरेडारी में कोल माइंस में सड़क हादसे के विरोध में केरेडारी में 27 घंटे से धरना प्रदर्शन जारी था। विदित हो कि रविवार को बीजीआर कंपनी के कर्मी विकास कुमार राम 32 वर्ष की मौके पर मौत हो गयी थी। दोनों ओर वाहनों की कतारे लग गयी थी। विदित हो कि भीड़ ने भाग रहे हाइवा को आग भी लगा दी थी। जिससे वाहन पूरी तरह जल गया। वहीं परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को ट्रांसपोर्टिंग सड़क पर रख कर कोल ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह ठप करा दिया है। साथ ही ग्रामीणों ने नौकरी और मुआवजा को लेकर ट्रांसपोटिंग सड़क जाम कर दिया है। खबर भेजे जाने तक सड़क जाम थी।जानकारी के अनुसार ओएसएल कंपनी के हाइवा ने ड्यूटी पर जा रहे विकास कुमार राम को चपेट में ले लिया। घटना के संदर्भ में मृतक की पत्नी कविता देवी ने बताया कि विकास कुमार...