गुमला, सितम्बर 27 -- घाघरा प्रतिनिधि। घाघरा प्रखंड के सेरेंगदाग माइंस क्षेत्र के ग्रामीण सड़क की जर्जर स्थिति और मूलभूत सुविधाओं की कमी के खिलाफ शनिवार को एकजुट होकर माइंस ऑफिस में ताला जड़कर धरना पर बैठ गए। जिससे बॉक्साइट लोड करने खड़े दर्जनों ट्रक इस दौरान फंस गए। फलस्वरूप खनन और परिवहन कार्य पूरी तरह ठप हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 51 साल से कंपनी बॉक्साइट का खनन कर रही है,लेकिन इलाके के लोग आज भी बदहाली और उपेक्षा झेल रहे हैं। बरसात में सड़क कीचड़ और गर्मियों में धूल से जीवन असहनीय हो गया है। स्वास्थ्य भवन चालू नहीं है।डॉक्टर और दवा नहीं हैं, मरीजों को कई किमी पैदल ले जाना पड़ता है। स्कूलों में बच्चों की जगह मवेशी रहते हैं और पेयजल की समस्या गंभीर है। प्रसव के समय एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराई जाती, जिससे अधिकांश प्रसव घर पर ही प...