रुद्रप्रयाग, जून 11 -- जखोली मुख्यालय के आसपास के गांवों में दो माह के भीतर तीन महिलाओं को आदमखोर गुलदार द्वारा शिकार बनाए जाने को लेकर क्षेत्रीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने घनसाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग पर मयाली बाजार में चक्का जाम कर दिया। जबकि रुद्रप्रयाग की डीएफओ का भी घेराव किया। करीब चार घंटे जाम के बाद वन विभाग द्वारा ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे वन कर्मी तैनात करने की मांग पर ग्रामीणों ने जाम खोला। बुधवार सुबह 9 बजे ग्रामीणों ने घनसाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग को जाम कर दिया। जबकि ममणी-जखोली वैकल्पिक मोटर मार्ग को भी रैंज कार्यालय जाखणी के समीप चक्काजाम लगा दिया। इससे केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों सहित अन्य राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। विरोध में व्यापारियों ने मयाली बाजार...