अररिया, अक्टूबर 17 -- नरपतगंज के बबुआन में 15 दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से परेशान हैं ग्रामीण बीडीओ व सीओ समेत अधिकारियों के आश्वासन पर प्रदर्शनकारी हुए शांत नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बबुआन पंचायत में पिछले 15 दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से नाराज उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। गुरुवार को बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने बबुआन वार्ड संख्या तीन के पास बसमतिया-घूरना मार्ग को जामकर करीब तीन घंटे तक उग्र प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का कहना था कि पिछले 15 दिन पहले हुए भीषण आंधी तूफान के बाद पोल गिरने के बाद कई वार्ड में बिजली बाधित रहने के बावजूद बिजली विभाग द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है। इस कारण लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद भी ध्यान नहीं दिया जा रह...