लखीमपुरखीरी, मई 22 -- ओयल। कर्मचारियों के 72 घंटे के कार्य बहिष्कार के चलते दूसरे दिन बुधवार को कस्बे व आसपास के गांवों में विद्युत आपूर्ति छिन्न भिन्न हो गई है। बिजली आपूर्ति न मिल पाने के कारण ओयल विद्युत उपकेंद्र पर ग्राम बरतेर, बनिका, कोटखेरवा इत्यादि गांव के किसान खेतिहर, ग्राम वासी उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। जेई सत्येन्द्र से आपूर्ति बहाल करवाने के लिए लामबंद होकर कहासुनी की और विद्युत उपकेंद्र का दरवाजा कुंडी लगाकर बंद कर दिया। साथ ही मोतीपुर अस्पताल की 24 घंटे सप्लाई फीडर को छोड़कर ओयल कस्बे के फीडर, जमुनिया,मोतीपुर,काशीराम आवास फीडर इत्यादि फीडरों को बंद करवाकर विद्युत आपूर्ति बंद करवा दी। साथ ही कई घंटे विद्युत उपकेंद्र पर बैठकर आक्रोश दर्ज कराया। जेई सत्येंद्र कुमार ने ओयल चौकी प्रभारी पटेल राठी को सूचना दी। मौके पर ओयल चौ...