रामगढ़, मई 19 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के बरियातु पंचायत के कामता गांव स्थित ब्रह्मपुत्रा मेटालिक प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अर्स साहू ने प्लांट को गुपचूप ढंग से बेच दिया है। जिससे स्थानीय रैयतों व फैक्ट्री के वर्करों में आक्रोश व्याप्त है। ब्रह्मपुत्रा मेटालिक प्राइवेट लिमिटेड को कथित तौर पर गिरीडीह के बालगोविंद नामक व्यक्ति ने खरीदा है और फैक्ट्री का नामकरण बाल मुकूंद प्रालि किया गया है। सोमवार को जब फैक्ट्री के खरीदार नए मालिक अपने परिजनों व पार्टनर के साथ पूजा अर्चना करने यहां पहुंचे तो ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। सैकड़ों ग्रामीणों और फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों ने अपने मांगों के समर्थन में फैक्ट्री गेट को जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों के फैक्ट्री गेट को जाम कर देने के कारण फैक्ट्री के अंदर आवागम...