देहरादून, दिसम्बर 4 -- पौड़ी। गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी नागदेव रेंज के गजल्ड गांव में गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति को गुलदार के निवाला बनाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों व लोगों में आक्रोश बना हुआ है। आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी का घेराव किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों का कहना था कि आए दिन वन्यजीवों के हमलों से लोग अपनी जान गंवाने को मजबूर है। लेकिन सरकार मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठा रही है। आक्रोशित लोगों ने विधायक से मौके पर ही मुख्यमंत्री से बात करते हुए गुलदार को मारने के लिए शूटर तैनात करने व जिम्मेदार अफसरों को मौके पर बुलाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...