पूर्णिया, अगस्त 3 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतिया गांव में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पूजा स्थल को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे लोगों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीण मनोज गोस्वामी, बिनोद रजक, विकास गोस्वामी, प्रदीप मेहरा, पप्पू गोस्वामी, अजय गोस्वामी, रंजीत साह, राजेन्द्र गोस्वामी एवं कृष्णानंद गोस्वामी सहित कई लोगों ने बताया कि उक्त स्थल पर लगभग सौ वर्षो पूर्व से पूजा-अर्चना की जा रही है। लेकिन हाल के कुछ वर्षो से उक्त जमीन पर लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया जाता है। मौके पर पंचायत के मुखिया हबीब, सरपंच सोमनाथ पोद्दार, पंसस अर्जुन कुमार मंडल, डिमिया छतरजान पंचायत के मुखिया अंगद मंडल आदि ने लोगो से शांति बनाए रखने का अपील की। वही घटना की सूचना मिलते ही एज्युकेटिव मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, डीसीएलआर प्रीति कुमारी, ...