शाहजहांपुर, अगस्त 8 -- कलान, संवाददाता। सावन के पवित्र महीने की तेरस पर भगवान शिव को जल चढ़ाने निकले कांवड़ियों का जत्था उस वक्त आक्रोशित हो उठा जब जहांगीराबाद ढाबे के सामने अचानक तेज दुर्गंध फैलने लगी। दुर्गंध का स्रोत बनी एक डीसीएम, जिसमें जानवरों के सींग भरे थे। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे-43 पर गुरुवार तड़के करीब तीन बजे हुई इस घटना ने न केवल कानून व्यवस्था की पोल खोल दी बल्कि पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया। एक घंटे तक हाईवे पर बवाल मचा रहा। कांवड़ियों ने डीसीएम चालक को पीट डाला, वाहन में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में होता रहा, लेकिन वर्दीधारी तमाशबीन बनकर खड़े रहे। जानवरों के अवशेष से फैली दुर्गंध, कांवड़िए भड़के घटना गुरुवार की रात करीब ढाई से तीन बजे की है, जब मुरादाबाद की...