कन्नौज, दिसम्बर 20 -- कन्नौज। पावर कारपोरेशन प्रबंधन पर अपने ही आदेशों की अनदेखी किए जाने का आरोप लगा आक्रोशित आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों ने एक बार फिर आंदोलन का रास्ता अपनाने का निर्णय लिया है। कर्मचारियों का आरोप है कि पावर कारपोरेशन ने 15 मई 2017 के आदेश का उल्लंघन करते हुए 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्रों के परिचालन एवं अनुरक्षण कार्य में तैनात आउटसोर्स कर्मचारियों की छंटनी की है, जिससे कर्मियों में असंतोष बढ़ गया है। इसके तहत प्रदेश संगठन के आवाहन पर शनिवार को जिले के सभी बिजली उपकेंद्रों पर कर्मचारियों ने कार्यवृत्त की प्रतियां जलाईं। प्रदर्शन करते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि छंटनी के बाद मानक तय करने के लिए एक समिति का गठन किया गया था, लेकिन समिति की रिपोर्ट आने से पहले ही पूर्वांचल डिस्कॉम में कर्मचारियों को हटाने की कार्रव...