मधुबनी, सितम्बर 26 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मदनडोम नवटोली गांव में बीते 12 सितंबर को प्रेम-प्रसंग में अपहृत हुई अपहृता की बरामदगी के बाद थाने में शुक्रवार को आक्रोशित परिजनों ने जमकर बवाल काटा। अपहृता के परिजन और पुलिस अधिकारियों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि स्थिति हाथापाई तक पहुंच गई। घटना में पुलिस अधिकारी ललितेश भारती, ग्रामीण चौकीदार किशुन पासवान के साथ आक्रोशित परिजनों ने मारपीट की। इसमें पुलिस अधिकारी ललितेश भारती, ग्रामीण चौकीदार किशुन पासवान समेत कई लोग जख्मी हुए। पुलिस अधिकारी चौकीदार के साथ खाना खाने बैठे थे। तभी आक्रोशित परिजन दोनों को बाहर खींचने लगे। वहीं परिजन महिला पुलिस अधिकारी नेहा कुमारी के बर्ताव से आक्रोशित हुए थे। जब अपहृता का बयान दर्ज कराने के लिए मधुबनी ले जाने के लिए अधिकारी के बुलाने पर परिजन ...