अररिया, नवम्बर 15 -- दूसरे पक्ष के लोगों पर घर घुसकर मारने का आरोप, आठ नामजद व 40-50 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी, सभी फरार विधायक व एसडीपीओ के पहुंचने पर शांत हुए लोग, छह घंटे बाद खुली बाजार की दुकानें भरगामा, एक संवाददाता भरगामा थाना क्षेत्र के महथावा वार्ड संख्या सात में शुक्रवार की देर शाम पटाखा छोड़कर चुनावी जीत का जश्न मना रहे युवकों पड़ोसियों पिटाई कर दी। इससे दो युवक घायल हो गये। आस पास के लोगों ने दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में इलाज कराया। घायल युवक प्रेम कुमार देव व सदानंद कुमार देव दरभंगा जिले के अलीनगर विस क्षेत्र स्थित नरमा के श्यामपुर गांव का रहने वाला है। युवक ने बताया कि अपने अन्य छह साथियों के साथ सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के महथावा में अजय साह के मकान में किराए ...