गया, जून 10 -- अनुमंडल कार्यालय परिसर में कांग्रेस की ओर से जन आक्रोश चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो. विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि टिकारी अनुमंडल की स्थापना के 31 वर्ष पूरा होने के बाद भी रेलवे लाइन से नहीं जोड़ा गया है। कांग्रेसी नेता राम प्रमोद सिंह और बाल्मीकि प्रसाद ने कहा कि दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय का नामकरण विष्णु बुद्ध केन्द्रीय विश्वविद्यालय करने तथा इसके परिसर में केन्द्रीय विद्यालय, मेडिकल कॉलेज एवं इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की वर्षों पुरानी मांग अभी तक पूरा नहीं हुआ है। प्रो मुद्रिका सिंह नायक, जागरुप यादव, मोहन सिंह ने कहा कि कोंच प्रखंड के आंती एवं टिकारी प्रखंड के मऊ को प्रखंड नहीं बनाने से स्थानीय लोगों में भारी मायूसी है। प्रमोद कुमार, रामान...