बांदा, जून 13 -- बांदा । संवाददाता मासूम से हैवानियत को लेकर गांव में आक्रोश है। शुक्रवार को डीएम-एसपी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। पीड़िता के घरवालों और ग्रामीणों ने अधिकारियों से दो टूक कहा, दरिंदे के घरवालों को गांव नहीं आने दिया जाएगा। डीएम जे.रीभा, एसपी पलाश बंसल ने शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे चिल्ला पहुंचे। यहां दिवंगत मासूम के परिवार से मुलाकात की। करीब दो घंटे तक बातचीत की। डीएम ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ नियमानुसार दिलाया जाएगा। कहा कि पुलिस-प्रशासन साथ है। किसी के बहकावे में न आएं। एसपी ने भरोसा देते हुए कहा कि मासूम से दरिंदगी करनेवाले आरोपित को सख्त से सख्त और जल्द सजा दिलाई जाएगी। घरवालों ने अधिकारियों से दो टूक कहा कि आरोपित के घरवालों को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा। इस पर पीड़ित परिवा...