प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 24 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पट्टी तहसील के समाधान दिवस में पूर्व बीडीओ की पिटाई के मामले में चार्जशीट दाखिल किए जाने की जानकारी पर अधिवक्ता मंगलवार को आक्रोशित हो उठे। उन्होंने तहसील गेट में तालाबंद कर अधिकारियों का प्रवेश रोक दिया। पुलिस के पहुंचने के बाद भी अधिकारी प्रवेश नहीं पा सके। तहसील का रजिस्ट्री कार्यालय भी बंद करा दिया। तहसील परिसर में तत्कालीन खंड विकास अधिकारी रामप्रसाद के साथ मारपीट के मामले में वकीलों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पुलिस ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों और पीड़ित के बयान दर्ज किए जाने के पश्चात मामले में चार्जशीट न्यायालय को प्रस्तुत कर दी। जानकारी पर मंगलवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, महामंत्री प्रमोद सिंह की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने तहसील गेट पर तालाबंदी करते हुए अधिक...