उरई, नवम्बर 16 -- कोंच। कभी बारिश तो कभी उमस भरी गर्मी के बाद अब मौसम में बदलाव हो रहा है। बदलते मौसम से कुत्ते आक्रामक हो गए हैं। नतीजा कुत्तों के काटने की घटनाओं में इजाफा हुआ है। छह दिन में 38 लोगों को खूंखार कुत्तों ने नोंच डाला। जबकि, शुक्रवार और शनिवार को सीएचसी की ओपीडी में एंटी रेबीज इंजेक्शन के लिए 14 मरीज पहुंचे। इसमें सभी मरीज पहली और दूसरी डोज लगवाने आए थे। उन्हें दो दिन में कुत्ते ने शिकार बनाया था। एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने वालों की संख्या बढ़ी हुई है। हर रोज यह औसत 6-7 है। मौसम के बदले मिजाज कुत्तों को खूंखार बना दिया है। डाक्टरों का मानना है कि बदलते मौसम से कुत्ते आक्रामक हो जाते हैं। ऐसे में कई बार लोग सड़क पर बैठे कुत्तों को परेशान करते हैं तो कुत्ते उन पर हमला बोल रहे हैं। कई बार छोटे बच्चे कुत्तों के बच्चों के साथ मे...