धनबाद, मई 13 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में अचानक कुत्तों के आक्रामक व्यवहार ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। डॉग बाइट यानी कुत्ते के काटने की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जा रही है। पहले जहां धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी में हर दिन 60-80 लोग एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने पहुंचते थे। अब यह संख्या 100 से 120 तक पहुंच गई है। डॉक्टरों की मानें तो डॉग बाइट के मामले केवल शहर तक सीमित नहीं हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में भी कुत्तों के काटने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह समस्या मौसमी बदलाव और पशु व्यवहार से भी जुड़ी हैं। पशु विशेषज्ञों के अनुसार इस समय कुत्तों के बच्चे छोटे होते हैं और उनकी माताएं सुरक्षा को लेकर बेहद संवेदनशील होत...