सीतापुर, सितम्बर 25 -- गोंदलामऊ, संवादाता। ब्लॉक की ग्राम पंचायत ग्वाली की गौशाला के निरीक्षण के बाद गौशालाओं की स्थित सुधारने को लेकर ब्लॉक सभागार में नैमिष के महंतों ने बैठक की। बनगढ के महंत संतोष दास खाकी ने बैठक में मौजूद प्रधानों से गौशालाओं की स्थित सुधार को लेकर सुझाव मांगे। जिसमें अशुवामऊ के प्रधान प्रतिनिधि राजीव द्विवेदी ने आक्रामक नंदियों को अलग रखने का सुझाव दिया। करूवामऊ के प्रधान कौशलेंद्र मौर्य ने तारबंदी की जगह बाउंड्रीवॉल बनाने की मांग रखी। कोठावां के प्रधान प्रतिनिधि विवेक सिंह ने गौशाला में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए मिट्टी भराव और खड़ंजा लगवाने का आग्रह किया। बनगढ़ आश्रम के महंत संतोष दास खाकी ने सभी से गौवंशों की सेवा सेवा भाव से करने का आग्रह किया। बैठक में पहला आश्रम के महंत नारायण दास और विश्व हिन्दू परिषद क...