गोरखपुर, अक्टूबर 5 -- शहर और देहात में कुत्तों के काटने की 200 से अधिक वारदातों के बीच, पिछले 26 दिन से बंद पड़े अमवा स्थित एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (ABCS) के फिर से शुरू होने की उम्मीद जग गई है। नगर निगम की ओर से शनिवार को खोले गए ई-टेंडर में सिर्फ एक फर्म ने आवेदन किया है। अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने बताया कि नई फर्म के चयन के बाद अगले 10-15 दिनों में सेंटर का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही, कुत्तों के बंध्याकरण (Sterilization) और रेबीज रोधी टीकाकरण (Anti-Rabies Vaccination) का काम भी शुरू हो सकेगा। बता दें, शहर में कुत्तों की आक्रामकता और बढ़ती संख्या को देखते हुए, विभिन्न वार्डों के पार्षद और नागरिक लगातार कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर निगम से शिकायत कर रहे थे, लेकिन सेंटर बंद होने के कारण प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। अब फर्म...