बहराइच, मई 7 -- एक दर्जन लावारिश कुत्ते हुए हमलावर, घायल बेटी को कुत्तों से बचाने में करनी पड़ी जद्दोजहद लगातार कुत्तों के हमले के बावजूद सबक नहीं ले रहा प्रशासनिक अमला बहराइच, संवाददाता। एक वर्ष से आक्रामक कुत्ते बच्चों व वयस्कों पर हमलावर हो घायल करने के सिलसिले पर लगाम नहीं लग पा रही है। मंगलवार शाम लगभग एक दर्जन कुत्तों का झुंड आक्रामक होकर एक बेटी पर हमलावर हो गए। कड़ी जद्दोजहद बाद जब तक कुत्तों के झुंड को खदेड़ बालिका की जान बचाई गई। तब तक बेटी घायल हो गई। उसे चरदा सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। एक दर्जन लावारिश कुत्तों का झुंड गांव में मौजूद होने पर भी प्रशासनिक अमले की ओर से कोई कार्यवाई नही की गई है। कुत्तों को इस हमले ने इलाके के लोगों में दहशत बढ़ा दी है। रूपईडीहा थाने के सुजौली ...