चम्पावत, दिसम्बर 9 -- टनकपुर। सभासद चर्चित शर्मा ने नगर में आक्रामक हुए कुत्ते के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर क्षेत्र में कुछ समय से एक लावारिस कुत्ता मनुष्य और पशुओं पर आक्रमण कर उन्हें जख्मी कर कर रहा है। कहा कि नगर पालिका को सूचित करने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने जल्द लावारिस कुत्ते से निजात दिलाने की मांग की है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...