श्रीनगर, मार्च 19 -- श्रीनगर गढ़वाल की बेटी ने उत्तराखंड पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप काशीपुर में जूनियर वर्ग में अंडर 69 किग्रा. में कुल 277.5 किग्रा उठाकर स्टेट रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल हासिल किया है। अब आकृति कंडारी का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। आकृति द्वारा स्टेट रिकार्ड बनाने पर श्रीनगरवासियों ने बधाई देते हुए खुशी जताई है।श्रीनगर शहर के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाली आकृति कंडारी श्रीनगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी की बेटी है। कंडारी ने अपनी बेटी की कामयाबी पर कहा कि उनकी बेटी ने गोल्ड मेडल जीतकर शहर ही नहीं पूरे प्रदेश का सम्मान बढ़ाया है। मूल रूप से रूद्रप्रयाग बच्छणस्यूं पट्टी के बामसू गांव के रहने वाले वासुदेव कंडारी की बेटी आकृति जिले स्तर की प्रतियोगिता भी जीत चुकी है। वहीं आकृति का बड़ा भाई आर्यन कडारी पॉवर लिफ्टि...