गया, नवम्बर 8 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के पर्यावरण विज्ञान विभाग (ईवीएस) की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एन.एल. देवी के मार्गदर्शन में पीएचडी कर रहीं शोध छात्रा आकृति अशेष ने र्की के अंताल्या में हैलोजनयुक्त स्थाई कार्बनिक प्रदूषकों (डाइऑक्सिन 2025) विषय पर आयोजित 45वें अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रतिष्ठित ओटो हटज़िंगर छात्र पुरस्कार जीता है। सीयूएसबी के वीसी ने आकृति को बधाई दी है। अशेष ने लिंडेन (γ-HCH) दबाव में टमाटर (सोलनम लाइकोपर्सिकम) में एंटीऑक्सीडेंट प्रोफाइलिंग: दूषित मिट्टी में प्याज बायोचार की अवशोषण क्षमता शीर्षक पर अपना पोस्टर प्रस्तुत किया। उनका शोध लिंडेन विषाक्तता को कम करने और पौधों में एंटीऑक्सीडेंट प्रतिक्रिया को बढ़ाने के लिए प्याज के छिलके से प्राप्त बायोचार के उपयोग की पड़ताल करता है, जिससे स्थायी...